
रतलाम ।जिले के बिरमावल गांव में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। रविवार रात करीब 10 बजे गांव के पंचायत भवन के सामने स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में एक युवक ने लाठी से हमला कर शिव परिवार की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी ने मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियों को तोड़ दिया। इसके अलावा शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग और त्रिशूल को भी नुकसान पहुंचाया। घटना की खबर मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची बिलपांक थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राधेश्याम मालवीय (50) को हिरासत में ले लिया। घटना के विरोध में ग्रामीण बड़ी संख्या में रात 12 बजे तक बिरमावल पुलिस चौकी पर डटे रहे। इसके बाद रात 1 बजे वे बिलपांक थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।ग्रामीणों में विशेष आक्रोश इस बात को लेकर है कि सावन माह के अंतिम सोमवार को मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजित होना था। पर उससे एक दिन पहले ही मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया, जिसे ग्रामीणों ने आस्था पर हमला बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।