
पिपलिया स्टेशन । मोगिया समाज के द्वारा 9 अगस्त, शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगतराम डाबी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। इसमें समाजजन एवं आमजन को उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया गया है। विश्व आदिवासी दिवस हर वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपराओं और अधिकारों के संरक्षण के साथ-साथ उनके योगदान को सम्मान देना है। इस दिन विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है।