
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर से 22 अगस्त की शाम को लापता हुई 13 वर्षीय बालिका यशिका पिता दिनेश बैरागी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। परिजनों से नाराज होकर वह घर से चली गई थी और इस दौरान अपने रिश्तेदार युवक-युवती के साथ घूम रही थी। मामले की जानकारी के अनुसार, बालिका के अचानक घर से लापता होने पर परिजनों ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी रही। राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार को बालिका की इंस्टाग्राम आईडी एक्टिव हुई, जिसकी लोकेशन मंदसौर 10 नम्बर नाके पर मिली। इसके आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बरामद किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि परिजन उसे मोबाइल फोन चलाने से रोकते थे, इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई थी।
बरामदगी में देरी पर भड़के परिजन और नगरवासी
बालिका की बरामदगी को लेकर परिजन और नगरवासी पुलिस की कार्यवाही से आक्रोशित नजर आए। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बालिका के गुम होने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही जनभावनाओं के अनुरूप नहीं रही, जिससे परिजन मानसिक रूप से टूट चुके हैं और नगरवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पूर्व में भी काचरिया चंद्रावत निवासी नाबालिग प्रिया पिता ओमप्रकाश बैरागी के लापता होने की घटना में पुलिस ने लापरवाही बरती थी।