
मंदसौर। अफजलपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 120 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के पास से एक बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई । यह कार्रवाई 13 जुलाई 2025 को की गई। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक बिलात्री-दलोदा आम रोड, शिव मंदिर भाटरेवास के पास नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर अफजलपुर पुलिस ने वहां नाकाबंदी की। एमपी14 एमवी 2877 नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दोनों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से 120 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली। गिरफ्तार आरोपियों में एक बाल अपचारी है। दूसरा आरोपी भविष्य पिता मनीष सिंह सौधिया राजपूत, निवासी कृष्णा कॉलोनी, सीतामऊ है। दोनों के खिलाफ थाना अफजलपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में तीन और तस्करों के नाम सामने आए हैं। उन्हें भी नामजद आरोपी बनाया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कनेश, सहायक उप निरीक्षक भेरूदास बैरागी, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अरुण शर्मा, चालक मोहन खराड़ी और आरक्षक जितेन्द्र की अहम भूमिका रही।