
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महाराष्ट्र पुलिस और गुजरात एनसीबी के साथ संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने हथुनिया निवासी आरोपी सिद्दीक मेव को डिटेन किया। पुलिस के अनुसार, संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सिद्दीक मेव, जो जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) में दर्ज एक गंभीर प्रकरण में वांछित है, प्रतापगढ़ क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने रणनीति बनाकर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जमीन में छिपाकर रखे एमडी (मेफेड्रोन) बनाने के उपकरणों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की निशानदेही पर एमडी निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और सामग्री बरामद की। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित नशीले पदार्थ तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) की पुलिस को सूचित कर दिया गया है और उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत वहां ट्रांजिट रिमांड पर भेजा जाएगा। पुलिस टीम में प्रतापगढ़ पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और गुजरात एनसीबी के अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने संयुक्त प्रयास से इस ऑपरेशन को सफल बनाया।