
प्रतापगढ़। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 23 ग्राम अवैध एमडी (मेथामफेटामिन) जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त नशीले पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹4.60 लाख बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी दाऊद अजमेरी निवासी अरनिया को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से एमडी बरामद हुई। आरोपी जिस मोटरसाइकिल से नशीला पदार्थ लेकर जा रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में थाना रठाजना पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी इस नशे का सप्लायर था या किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस कार्रवाई के लिए सराहना दी है और आमजन से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।