
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
प्रतापगढ़। जिले की प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 213 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) और 332 ग्राम एमडी में मिलाया जाने वाला टांका जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त ड्रग्स की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग 50 लाख 60 हज़ार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में ओमकार सिंह निवासी पाली, श्यामलाल मीणा निवासी खोरा और रमेश मीणा निवासी हामख़ोरा शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में एमडी की डीलिंग और निर्माण चल रहा है। इस पर पुलिस ने योजना बनाकर दबिश दी और मौके से एमडी बनाने के उपकरण व रासायनिक सामग्री भी बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की, बल्कि एमडी उत्पादन के लिए जंगल में बनाई गई अस्थायी प्रयोगशाला का भी भंडाफोड़ किया। यह वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के अंतर्गत जिले की पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जो मादक पदार्थों के खिलाफ प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।