
चित्तौड़गढ़ गंगरार थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 51 ग्राम एमडी (मोली पाउडर) जब्त किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और डीएसपी प्रभूलाल कुमावत के निर्देशन में कार्रवाई की गई। थानाधिकारी डी.पी. दाधिच के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। यात्री बसों की जांच की गई। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक पकड़े गए। तलाशी में उनके पास से 51 ग्राम एमडी पाउडर मिला। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में सुनिल डुडी और दिनेश जाट शामिल हैं। दोनों बीकानेर जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र के कुम्हारों का मोहल्ला निवासी हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी डी.पी. दाधिच, एएसआई शिवलाल, कांस्टेबल रामहंस, श्योपत, नंदराम और चालक भैरूलाल शामिल थे।