
मंदसौर। अफजलपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 130 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 1 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन में 16 जुलाई को की गई। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कनेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दलोदा-बिलात्री आम रोड यात्री प्रतीक्षालय के पास नाकाबंदी कर RJ35SJ9200 नंबर की मोटरसाइकिल से आए दो युवकों को रोका। तलाशी में उनके पास से 130 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (अनुमानित कीमत ₹13 लाख), 1 किलो डोडाचूरा (अनुमानित कीमत ₹2 हजार) और एक मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹50 हजार) बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परवेज पिता नासिर खान पठान (उम्र 21) और सिकंदर पिता दिलावर खान पठान (उम्र 27), निवासीगण भावगढ़, के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8, 15, 22 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में तस्करी में दो अन्य व्यक्तियों की भूमिका सामने आई है, जिन्हें भी नामजद किया गया है। कार्रवाई में सउनि सुरेश निनामा, प्रआर धीरेन्द्र सिंह, तेजकरण, आरक्षक अरुण शर्मा, पंकज, मनीष, विजय सिंह व बाबूलाल खराड़ी शामिल रहे।