
प्रतापगढ़। जिला पुलिस प्रतापगढ़ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 44.95 ग्राम अवैध एमडी (मेथामफेटामिन ड्रग्स) के परिवहन के मामले में तीन माह से फरार चल रहे वांछित आरोपी सूरज राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में थाना प्रतापगढ़ पर मामला दर्ज किया गया था, जिसकी गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान का जिम्मा थानाधिकारी हथुनिया को सौंपा गया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और तकनीकी व मुखबिर तंत्र के माध्यम से उसे पकड़ने में कामयाबी मिली। गौरतलब है कि एमडी जैसे खतरनाक नशे का अवैध व्यापार युवाओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। ऐसे में पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न सिर्फ नशे के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि समाज में सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में भी एक अहम कदम है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह इस नेटवर्क का हिस्सा है या किसी गिरोह के लिए कार्य कर रहा था। जल्द ही अन्य नामों का भी खुलासा हो सकता है।