
प्रतापगढ़। जिले की रठाजना थाना पुलिस ने मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी के प्रकरण में लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपी सलमान उर्फ सम्मू निवासी अखेपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में अवैध एमडीएमए के परिवहन का मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व रठाजना थाना क्षेत्र में पुलिस ने 8 ग्राम अवैध एमडीएमए के साथ एक आरोपी को पकड़ा था, जबकि उसका साथी सलमान उर्फ सम्मू मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मामले की जांच थानाधिकारी हथुनिया द्वारा की जा रही थी। उन्होंने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की लगातार निगरानी रखी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी मादक पदार्थ तस्कर गिरोह से तो जुड़ा नहीं है। थाना पुलिस के अनुसार मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।