
प्रतापगढ़. मादक पदार्थ विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अरनोद रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 284 ग्राम अवैध एमडी ड्रग बरामद हुई। आरोपी की पहचान जावेद खान (32) के रूप में हुई। वह बाराखेड़ा, जिला रतलाम का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। थाना प्रतापगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में हुई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से आई और कहां भेजी जानी थी। मादक पदार्थ की सप्लाई चेन और नेटवर्क की जांच जारी है। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।