
राजस्थान में पाली कोतवाली थाने में 3 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़े गए आरोपी ने मंदसौर शहर कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई गौरव लाड का नाम लिया है। इस संबंध में पाली पुलिस द्वारा की गई एफआईआर में एसआई गौरव का नाम भी दर्ज है। एफआईआर गुरूवार को मंदसौर सोशल मीडिया में वायरल हो गई । एसआई लाड ने अपनी सफाई में कहा कि जिस आरोपी को पाली पुलिस ने पकड़ा है, उसने द्वेषतावश मेरा नाम लिया है। राजस्थान पुलिस के समक्ष मैंने अपना पक्ष रख दिया है। जांच के बाद सब साफ हो जाएगा। जानकारी के अनुसार २ मई को राजस्थान की पाली पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ मुबारिक पिता शफी मो. अंसारी उम्र 40 निवासी ग्राम बागलिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को पकड़ा था। इसके कब्जे कार एमपी 09 सीवाय 8371 भी बरामद की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ एसआई गौरव से लाना बताया था।