
प्रतापगढ़ (निप्र)। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन ड्रग) जब्त की है। साथ ही तीन आरोपियों संदीप, आसिफ और राहुल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गई, जब एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से नशीला पदार्थ एमडी बरामद किया गया। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को जब्त किया और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। इस संबंध में थाना सुहागपुरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह एमडी किससे लेकर आए और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे। एसपी प्रतापगढ़ ने टीम को सराहना दी है और कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।