
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सोशल मीडिया पर समाज के विरुद्ध पोस्ट डालने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतन पिपलिया निवासी लवकुश पिता पर्वतलाल पाटीदार ने नाहरगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सरदार पटेल चौराहे पर बैठा था, तभी गांव का भगवानसिंह पिता देवीसिंह राजपूत वहां आया और कहा कि तूने राजपूत समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज की है। लवकुश ने जब इस बात से अनभिज्ञता जताई तो भगवानसिंह ने उस पर हमला कर दिया और चाकू से उसके सिर पर वार किया, जिससे लवकुश घायल हो गया और खून बहने लगा। इस दौरान मानसिंह पिता देवीसिंह भी मौके पर आ गया और उसने भी लात-घूंसे से मारपीट की। पुलिस ने लवकुश की रिपोर्ट पर भगवानसिंह और मानसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर, भगवानसिंह पिता देवीसिंह राजपूत ने भी थाने में शिकायत दी है कि वह पटेल चौराहे पर था, जहां लवकुश पाटीदार मिला। जब उसने लवकुश से पूछा कि वह राजपूत समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट क्यों करता है, तो लवकुश के साथ पर्वतलाल पाटीदार और जीवन पाटीदार भी आ गए। तीनों ने गाली-गलौज करते हुए भगवानसिंह के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ पर चोट आई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने लवकुश, पर्वतलाल और जीवन पाटीदार के खिलाफ मामला दर्ज किया।
——–