
पिपलिया स्टेशन । नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सुंठी निवासी रामप्रहलाद पाटीदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शासकीय रास्ते की नपती के दौरान तुलसीराम, विजेश, निर्मल व अनिल पाटीदार के कब्जे पाए गए। इससे नाराज होकर चारों आरोपियों ने उनके घर में घुसकर गाली गलौच की। निर्मल ने रामप्रहलाद के बेटे लखन का गला पकड़ा, जबकि अनिल ने उसका हाथ पकड़ा। बीच-बचाव करने पर उनकी पत्नी ताराबाई के साथ भी मारपीट की गई। घटना के अगले दिन सुबह सभी आरोपियों ने फिर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज किया।