
पिपलिया स्टेशन । नाहरगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम खुंटी बांछड़ों के डेरों में पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक के साथ उसके दो सगे भाईयों ने मारपीट कर दी। शिकायतकर्ता दिनेश चौहान ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े भाई सुरेश चौहान से मकान के सामान का बिल मांग रहा था, जिस पर सुरेश ने उसे गालियाँ दी और लकड़ी से मारपीट की। इसी दौरान छोटे भाई राजू चौहान ने मकान की बल्ली से सिर पर वार कर दिया, जिससे खून निकलने लगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
—