
पिपलिया स्टेशन । एक परिवार पर पड़ोसियों ने पुलिस को मुखबिरी करने के शक में जानलेवा हमला कर दिया। फरियादी पप्पू बावरी ने पिपलियामंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह मजदूरी करता है और घटना के वक्त घर पर खाना खा रहा था। तभी गोवर्धन बावरी व विजय बावरी घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर विजय ने लठ से सिर व पीठ पर हमला किया, वहीं गोवर्धन ने लात-घूंसे मारे। बचाव करने आई पत्नी पुष्पा पर तारा बाई ने हमला कर दिया। कुछ देर बाद ईश्वर बावरी व सुरेश बावरी भी मौके पर पहुंचे और ईंट से पप्पू व उसकी पत्नी के सिर पर वार किए, जिससे दोनों घायल हो गए। फरियादी के अनुसार, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पुलिस ने महिला सहित पांचों आरोपियों पर केस दर्ज किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
—