
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुत्र ने पिता को पीटा। पुलिस ने केस दर्ज किया। नापाखेड़ा निवासी रामलाल बागरी ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई बकि मैने बेटे दिनेश को जमीन का हिस्सा दे दिया था। फिर भी वह मुझसे बोला कि मुझे और हिस्सा चाहिए। मैंने मना किया ततो गाली-गलौज की व लकड़ी से मारा, जिससे सिर में चोंटे आई। पुलिस ने दिनेश पर केस दर्ज कियां
—–
—–