
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति पर पुलिस ने केस दर्ज किया। लसुडी तंवर हाल मुकाम सीतामउ फाटक मंदसौर निवासी कृष्णाबाई पति वीरेन्द्र बामनिया ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैंने आठ माह पूर्व वीरेन्द्र से प्रेम विवाह किया था। लेकिन वीरेन्द्र शराब पीकर झगड़ा करता था। इसी कारण मैं अपने पिता के यहां गांव बादपुर आ गई थी। लेकिन वीरेन्द्र बादपुर आया और जबरन ले जाने की कहा। मैंने मना किया तो गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने वीरेन्द्र पर केस दर्ज किया।
—–