
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दो भाईयों का झगड़ा होने पर समझाने गए युवक को पीटा। पुलिस ने केस दर्ज किया। नापाखेड़ा निवासी रचना पति मुकेश बागरी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि पति मुकेश के साथ पीहर गई थी। वहां दो भाई शांतिलाल बागरी व नरसिंह बागरी झगड़ा कर रहे थे। जिन्हें मेरा पति समझाने गया तो दोनों ने गाली-गलौज कर मारपीट की व पत्थर की सिर पर मारी, जिसे खून निकलने लगा। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया।
——