
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज किया। कचनारा निवासी शांतिलाल बागरी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई घर के सामने राहुल पिता बापूलाल बागरी गाली-गलौजज कर रहा था। मना किया तो राहुल के साथ ही किशोर ने मिलकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया।
——-