
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में पुलिस ने मां-बेटे सहित 3 पर केस दर्ज किया। जमलावदा (छोटीसादड़ी) निवासी सुनील शर्मा ने पिपलिया पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं पिपलियामंडी स्थित बायपास मार्ग स्थित अपने खेत पर गया तो वहां ललित पिता ओमप्रकाश शर्मा, ललित की मां मुन्नीबाई व पत्नी आशाबाई आ गए। मेरे खेत में इन्होंने इनके नाम का बोर्ड लगा रखा था। मैंने कारण पूछा तो तीनों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ 296 (बी) 351 (3) 115 (2) 329 (3) 126 (2) 3(5) में केस दर्ज किया।
—–