
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। खेत के पास भैंस चराने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। ईरली निवासी जगदीश पिता कारुलाल जोशी ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं खेल मैदान के पास भैंस चरा रहा था। इस दौरान रणसिंह पिता रामसिंह सौंधिया राजपूत आया और बोला कि मेरे खेत के पास भैंस क्यों चरा रहा है, रणसिंह ने गाली-गलौज की व पत्थर की सिर पर मार दी। जिससे खून निकलने लगा। पुलिस ने रणसिंह पर केस दर्ज किया।
—–