
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया। नाहरगढ़ निवासी मुजफ्फर पिता मुन्ने खां ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि जमीन विवाद के चलते रामनिवास राठौर व उसका बेटा राजेश दोनों आए और बोले कि हमारे खेत मेें पाइप ल ाइन क्यों बीछा रहे हो, दोनों ने लकड़ी से पीटा, जिससे कंधे, पीठ पर चोंट आई। दोनों ने पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया।
——-