
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। उधार दिए रुपए वापस मांगने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। ढ़ाणी निवासी शिवलाल पिता गणेशराम रेबारी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि बापूलाल रेबारी से उसके लड़के आत्माराम को उधार दिए रुपए मांगे तो बापूलाल ने गाली-गलौज की व मारपीट की। जिससे कंधे व अंगूठे पर चोंट आई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया।
—–