
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जीजा ने साले को पीटा, पुलिस ने केस दर्ज किया। लिलदा निवासी अनिल पिता केशुराम बंजारा ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि जीजा राहुल पिता नारायण बंजारा, निवासी निरधारी मेरी बहिन को लेने आए। मैंने कहा शराब पीना छोड़ दो मैं बहन लीला को भेज दंूगा। तो राहुल ने गाली-गलौज की व सिर पकड़कर खंबे से ठोक दिया। जिसे चोंट आई।
——-