पिपलिया स्टेशन (निप्र)। रास्ते के विवाद में मारपीट कर दांत से काट लिया। पुलिस ने केस दर्ज किया। खोखरा निवासी नाहरसिंह भाटी ने बताया रास्ते की बात पर मेरे काका राजू बावरी व पड़ोसी कमलेश डाबी विवाद कर रहे थे, मैं समझाने गया तो कमलेश डाबी ने गाली-गलौज कर मारपीट की व हाथ पर दांत से काट लिया।
—–