पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मकान में हिस्सा पाती को लेकर मारपीट करने वाले भतीजे पर पुलिस ने केस दर्ज किया। नाहरगढ़ नई आबादी निवासी मालती शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान में बंटवारे के विाद में भतीजे अभिषेक पिता सुधीरदत्त शर्मा ने गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिसने अभिषेक पर केस दर्ज किया।
——