
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शादी में खर्च हुए रुपए मांगे तो पुत्र ने पिता को पीटा, पुलिस ने केस दर्ज किया। अम्बाव निवासी मुकेश बावरी ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि छोटे बेटे महेश से शादी में खर्च हुए रुपए मांगे तो गाली-गलौज की व लट्ठ से मारा, जिससे हाथ, पैरपर चोंटे आई। पुलिस ने महेश पर केस दर्ज किया।
——-