
पिपलिया स्टेशन । संजीत निवासी मांगीबाई सुतार ने नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात वह घर के बाहर बैठी थी, तभी नागेश्वर सुतार वहां आया और मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा। मना करने पर लकड़ी से हमला कर हाथ में चोट पहुंचाई। बेटा दीपक बीच-बचाव को आया तो जाते-जाते आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।