
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बहू के साथ मारपीट करने वाले सास-ससुर व ननदों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। बरखेड़ा डांगी, हाल मुकाम बिल्लोद निवासी हेमा उर्फ हेमलता ब्राम्हण (24) ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैंने बरखेड़ा डांगी निवासी अभिषेक पिता अशोक सांवला से भोलेनाथ मंदिर रेवास में 2023 में शादी की थी। इसके बाद मैं पति के साथ रह रही थी। मैं शुक्रवार को पति के घर बरखेड़ा डांगी गई तो सास राजूबाई, ससुर अशोक, ननद पूजा व रक्षा ने मुझे बहू के रुप में स्वीकारने से मना कर दिया, गाली-गलौज की व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से मेरे कंधे, पैर व गाल पर चोंट आई। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
——