
मंदसौर । मंदसौर एसडीएम शिवलाल शाक्य एवं थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर द्वारा बताया गया कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पालिका मंदसौर के सामूहिक टीम ने मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर चेकिंग की। दुकाने नियमानुसार लाइसेंस के मुताबिक चल रही या नहीं चल रही इसकी चेकिंग की गई। ऐसी दुकान जो नियम अनुसार नहीं चल रही थी उन पर विधिवत कार्यवाही की। नियम विरुद्ध चलने वाली तीन दुकानों को सील किया गया। जिन दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में अच्छे से साफ सफाई नहीं थी ऐसी तीन दुकानों पर जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ऐसे व्यक्ति जो मांस क्रय विक्रय की अवैध गतिविधियों में पहले से ही संलिप्त रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों की सर्चिंग की गई। उनके आसपास के क्षेत्र की भी सर्चिंग की गई।