
मंदसौर। मंगलवार को मंदसौर कृषि उपज मंडी में कुल 38,920 क्विंटल की आवक दर्ज की गई। इस दौरान लहसुन, गेहूं, सोयाबीन और प्याज की भारी आवक रही, वहीं बीज वर्ग की उपजों के भाव आसमान छूते नजर आए। सबसे अधिक आवक लहसुन की रही, जो 16,000 क्विंटल तक पहुंची। हालांकि भारी आवक के कारण इसके भाव में गिरावट देखी गई और न्यूनतम भाव ₹1600 तथा अधिकतम ₹8000 प्रति क्विंटल रहा। इसका मॉडल भाव ₹4800 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। गेहूं की 7266 क्विंटल और सोयाबीन की 6516 क्विंटल आवक हुई। गेहूं का मॉडल भाव ₹2750 और सोयाबीन का ₹4320 प्रति क्विंटल रहा। बीजों की बात करें तो कलौंजी ₹20401 प्रति क्विंटल के उच्चतम स्तर पर बिकी, जबकि तुलसी बीज ₹14252, इसबगोल ₹10800 और वियायबीज ₹18500 प्रति क्विंटल तक पहुंचा। इन उपजों की आवक बेहद सीमित रही, जिससे इनके भाव में तीव्र तेजी बनी रही। मंडी में प्याज की आवक 5500 क्विंटल दर्ज की गई, लेकिन इसका न्यूनतम भाव ₹300 तक लुढ़क गया, जो किसानों के लिए चिंता का विषय रहा। अधिकतम ₹1120 और मॉडल भाव ₹700 रहा। चना, मसूर और अलसी जैसे प्रमुख अनाजों में भी अच्छी खासी आवक दर्ज हुई। चना का मॉडल भाव ₹5660, मसूर का ₹7280 और अलसी का ₹7300 प्रति क्विंटल रहा।
कुछ उपजों जैसे तारामीरा और मूंग की आज कोई आवक नहीं हुई। मटर, जौं और मूंगफली की सीमित आवक रही, लेकिन भाव स्थिर रहे।