
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में महाराशिवरात्रि पर नगर सहित अंचल में सुबह से शाम तक आयोजन हुए। शाम को विशेष आरती के बाद ठंडाई व खिचड़ी प्रसाद वितरण किया। स्टेशन बालाजी मंदिर स्थित वटकेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई। वहीं अग्रवाल मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, पावागढ़ माताजी मंदिर स्थित पावागढ़ धाम पंचपरमेश्वर महादेव रुद्राभिषेक किया, शिवलिंग का भांग से विशेष श्रृंगार किया। पुराना बिजली ऑफिस रोड़ स्थित शिव मंदिर, खात्याखेड़ी मार्ग स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर में अन्य शिवलयों पर भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विवि के शिव संगम भवन पर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। जिससे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां भी प्रसाद का वितरण हुआ। शिवसेना ने टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से स्टेशन बालाजी मंदिर तक भगवान शिवजी की झांकी निकाली, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंगदल ने टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन कर भोले बाबा को गोवंश की रक्षा को लेकर एक पत्र भोले बाबा को अर्पित किया। विहिप व बजरंग दल ने गांव कनघट्टी में भी आयोजन किया। भजन संध्या आयोजित हुई। शाम को महाआरती का आयोजन हुआ, प्रसाद के वितरण के साथ ही गोवंश की रक्षा के लिए एक पत्र भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया।
—–