
चित्तौड़गढ़। डूंगला थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी करवा ठगी कराने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया है। इस ठगी कांड में पहले ही दो आरोपी – लुटेरी दुल्हन और उसके कथित पति को जेल भेजा जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि किशनकरेरी निवासी नेमीचंद कुमावत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखा हुआ। कुछ दिन पहले एक महिला ने विशाल कुमार नामक व्यक्ति के साथ मिलकर नेमीचंद से शादी की और कुछ ही समय बाद उससे 20 हजार रुपये ऐंठ कर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने पहले ही उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के रूद्रपुर इलाके से आरोपी महिला अनुराधा और उसके कथित पति विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों के कब्जे से ठगी की गई रकम भी बरामद की गई थी।मामले की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने अब फर्जी शादी करवाने वाले दलाल को भी धर दबोचा है। आरोपी की पहचान रामलाल पुत्र मांगीलाल मेनारिया निवासी रानीखेड़ा, थाना सदर निम्बाहेड़ा के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के निकट पर्यवेक्षण में डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल, एएसआई सुमेरसिंह, हेड कांस्टेबल ललित कुमार और कांस्टेबल ओमप्रकाश की टीम द्वारा की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामलाल ने प्रार्थी को झांसे में लेकर लुटेरी दुल्हन से उसकी फर्जी शादी करवाई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।