
प्रतापगढ़। जिला पुलिस ने चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धोलापानी पुलिस टीम ने आरोपी ताराचंद मोग्या निवासी क्षेत्र को दबोचा। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व पीड़ित व्यक्ति से चाकू की नोक पर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली गई थी। इस मामले में थाना धोलापानी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। तकनीकी व मानवीय मुखबिरी के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया और दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामान के बारे में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उसके अन्य वारदातों में शामिल होने की भी संभावना है। पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि अपराध के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।