
प्रतापगढ़। जिले की पारसोला थाना पुलिस ने आठ माह पूर्व हुई लूट की वारदात में वांछित चल रहे एक आरोपी को उपकारागार कानोड़ से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार करीब आठ माह पहले थाना पारसोला क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा राहगीरों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान एक आरोपी की पहचान हुई, जो वर्तमान में किसी अन्य मामले में उपकारागार कानोड़ में बंद था, पुलिस ने कानोड़ जेल से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पारसोला थाना लाया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस को अन्य आरोपियों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है।