
Oplus_16908288
दलौदा (मंदसौर)। सोमवार को दलौदा कस्बे में सामने आए कथित लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पेशी से पहले पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, जिसमें वह लंगड़ाकर चलता दिखाई दिया। पुलिस ने इसे वाहन की खराबी का कारण बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयापुरा मंदसौर निवासी 19 वर्षीय युवक रेहान पिता रईस खां मेवाती पर आरोप है कि उसने फर्जी हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर दलौदा क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर ली थी। बाद में उसने छात्रा को बहलाकर सुनसान स्थान पर ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित धारा 363 (अपहरण), 366 (प्रलोभन), 376 (बलात्कार), व धर्मांतरण से जुड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।बबुधवार को आरोपी को जब मन्दसौर कोर्ट में पेश किया जा रहा था, तब पुलिस द्वारा उसका जुलूस निकाला गया, जिसमें वह घायल अवस्था में प्रतीत हुआ और लंगड़ाकर चलता नजर आया। इस पर सवाल खड़े हुए तो पुलिस ने सफाई दी कि “वाहन तकनीकी खराबी के कारण पैदल ले जाना पड़ा, किसी प्रकार की मंशा या बदले की कार्रवाई नहीं थी।” उल्लेखनीय है कि यह मामला क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का कारण बन चुका है और प्रशासन सतर्कता बनाए हुए है।