
पिपलिया स्टेशन । ग्राम पिपलिया सोलकी में मासूम बच्चियों से अश्लील कृत्य के आरोपी शिक्षक की पैरवी करने से नारायणगढ़ के वकीलों ने साफ इंकार कर दिया है। अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने संघ अध्यक्ष को पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने और प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। पत्र में बताया गया कि 7 अगस्त 2025 को तहसील मल्हारगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलिया सोलकी में पदस्थ एक शिक्षक ने 3 और 4 वर्ष की नाबालिक बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की। यह घटना अत्यंत दुःखद और निंदनीय है, जो न केवल समाज के सौहार्द को बिगाड़ती है बल्कि अपराधों को बढ़ावा देती है। अधिवक्ताओं ने कहा कि समाज में उचित संदेश देने और अपराधों के निवारण के उद्देश्य से अभिभाषक संघ का कोई भी सदस्य आरोपी की ओर से पैरवी नहीं करेगा। इस संबंध में संघ से प्रस्ताव पारित करने की मांग की गई है। संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि अधिवक्ताओं की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। अवकाश के बाद बैठक में यह प्रस्ताव सभी सदस्यों के सामने रखा जाएगा और सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।
——-