
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्थानीय मैदान पर सोमवार को खेले गए 30 ओवर के रोमांचक मुकाबले में वी 27 क्रिकेट अकादमी पिपलिया ंडी ने नीमच क्रिकेट अकादमी मंदसौर को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में वी 27 क्रिकेट अकादमी पिपलियामंडी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर नीमच की पूरी टीम मात्र 98 रन पर ऑल आउट हो गई। वी 27 की ओर से धर्मेश तिवारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, वहीं वैभव माली और उदित ने 2-2 विकेट लिए। तनिष्क परिहार, राजवीर और दीपेश गुर्जर को 1-1 सफलता मिली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी 27 की टीम ने 98 रन का स्कोर केवल 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजों में वैभव माली ने 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जयदीप राठौर ने 25 और अर्नव अग्रवाल ने 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैच की जानकारी वी 27 क्रिकेट अकादमी के कोच विनय नेकाड़ी ने दी।
——-