
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नागपंचमी पर्व पर मल्हारगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही घर में 14 बेबी कोबरा सांप दिखाई दिए। हालांकि समय रहते सर्पमित्र की सतर्कता से सभी को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, मल्हारगढ़ निवासी हलवाई गोपाल राठौर के घर मंगलवार को अचानक 14 छोटे कोबरा सांप निकले। इस पर उन्होंने तत्काल सर्पमित्र सरफराज खान को सूचना दी। सरफराज मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सभी कोबरा बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इससे पहले कुछ दिन पूर्व ही साबाखेड़ा गांव के एक खेत की झोपड़ी में करीब 80 बेबी कोबरा मिल चुके हैं। लगातार ऐसे मामलों के सामने आने से यह संकेत मिल रहा है कि क्षेत्र में कोबरा सर्पों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यह पर्यावरणीय संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सर्पमित्र सरफराज खान ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी स्थान पर सांप दिखाई दें तो घबराएं नहीं, तुरंत नजदीकी सर्पमित्र या वन विभाग को सूचना दें, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो और सर्प को भी सुरक्षित जीवन मिल सके।
——-