
कनघट्टी (निरंजन लोहार)। शासन द्वारा चलाए जा रहे किसान माह के अंतर्गत मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कनघट्टी द्वारा ग्राम कनघट्टी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदसौर क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मप्रतापसिंह राठौड़ ने करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से कृषि क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों पर प्रकाश डाला और किसानों को वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। आयोजन के माध्यम से किसानों को योजना की जानकारी देने के साथ ही उनके सवालों के जवाब भी दिए गए। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य पंकज पाटीदार उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी किसान मौजूद रहे, जिनमें जगदीश पाटीदार, गोपाल सिंह नलिखेदा, जगदीश कुमावत, गोपाल सुथार (सेमली), सत्यनारायण पाटीदार, दशरथ कुमावत, गोविंद कुमावत, मनोहरसिंह राजपूत, विनोद पाटीदार, राजमल नागरिया, विजय सुथार, अंबालाल गायरी, भंवरसिंह देवड़ा आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय आजाद ने किया तथा आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक दीपक मीणा द्वारा किया गया।
———