
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया में शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रीय एकता की भावना से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध पर आधारित एक शॉर्ट मूवी से हुई, जिसमें 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध की वीरगाथा को मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया गया। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट संदीप उन्नीकृष्णन, सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव जैसे शहीदों की बहादुरी और बलिदान को दर्शाया गया, जिसे देखकर छात्र-छात्राएं भावविभोर हो उठे। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने कहा ष्26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के अंतर्गत पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई चोटियों को मुक्त कर देश की अखंडता की रक्षा की थी। यह दिन वीरता, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। हम सभी को अपने जवानों पर गर्व है जिन्होंने सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया। उन्होंने आगे बताया कि 26 जुलाई से 8 अगस्त तक उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में कारगिल विजय सप्ताह के तहत निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता एवं फिल्म प्रदर्शन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य छात्रों में देशप्रेम और जागरूकता को बढ़ाना है। इस अवसर पर प्रोफेसरगण डीसी बोरीवाल, चन्द्रकला चौहान, निशा जाटिया, कन्हैयालाल लौहार, गोविन्द तंवर, विजय शर्मा, देवीलाल बामनिया, ममता चौहान सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समापन पर राष्ट्रगान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
——-
——-