
खबर का असर ….
12 बोर बंदूक, कारतूस, जहरीली कच्ची शराब और चोरी की बाइक जब्त, दो आरोपी अब भी फरार
मंदसौर। जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुण्डला कंजर डेरा में शनिवार को पुलिस द्वारा की गई दबिश में तीन कंजरों को हथियार और अवैध सामग्री के साथ गिरफ़्तार किया गया। इनसे पूछताछ के बाद चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है, जिनमें सीतामऊ, गरोठ और शामगढ़ थाना क्षेत्रों की घटनाएं शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी दिलीप पिता जमुना कंजर, बंटी उर्फ राम पिता मीणा कंजर और राहुल पिता रामचंद्र कंजर, तीनों निवासी मुण्डला कंजर डेरा हैं। इनसे पूछताछ में सामने आया कि वे एक सक्रिय गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और वारदात के दौरान अपने साथ 12 बोर बंदूक रखते हैं ताकि ग्रामीणों में डर का माहौल बन सके। पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने अपने फरार साथी सुरज पिता तुफान कंजर एवं मीणा कंजर निवासी मुण्डला कंजर डेरा के साथ मिलकर हाल ही में कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं कीं। जिन गांवों में ये वारदातें हुईं उनमें ग्राम लारनी, लदुना, बघुनिया, खेताखेड़ा, आंसपुरा, रहीमगढ़ स्कूल के पास, पीपलखेड़ा और परासली खुर्द शामिल हैं। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील और एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दबिश से पहले पुलिस ने मुण्डला कंजर डेरा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। इसी सूचना के आधार पर थाना सुवासरा, सीतामऊ और शामगढ़ पुलिस टीमों ने गैलाना माता मंदिर की पहाड़ी के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 12 बोर बंदूक, एक जिंदा कारतूस, 20 लीटर जहरीली कच्ची शराब और एक चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त की गई बाइक की चोरी ग्राम आंसपुरा से होना सामने आया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है और आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि उनके बाकी साथियों और अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ जारी है।