
Oplus_153223200
खबर सबसे पहले
Oplus_153223200
इंदौर। शहर में बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के प्रशासनिक आदेश का अनोखा फायदा उठाने की कोशिश एक सोशल मीडिया ब्लॉगर को भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने के उद्देश्य से युवक ने पेट्रोल पंप के बाहर 10 रुपए में किराए पर हेलमेट देना शुरू किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो युवक को थाने बुलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।रविवार को रोहित मोदी नाम का एक सोशल मीडिया ब्लॉगर शहर के रणजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा होकर हाथ में पोस्टर लिए लोगों को 10 रुपए में हेलमेट किराए पर दे रहा था। पोस्टर पर उसने लिखा था – “हेलमेट फॉर रेंट – ₹10″। इस दौरान उसने कई लोगों को हेलमेट किराए पर दिए ताकि वे पेट्रोल डलवा सकें। मौके पर ही वह इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी बना रहा था, जिसे उसने बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही कुछ लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताई और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर द्वारकापुरी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई। थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि युवक को थाने लाकर समझाइश दी गई और उसके खिलाफ बाउंड ओवर (जमानत) की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि युवक नियमों का फायदा उठाकर पब्लिसिटी और पैसों की मंशा से यह कार्य कर रहा था। इससे पहले भी शहर के पालदा और तेजाजी नगर इलाकों में पेट्रोल पंप के पास इसी तरह हेलमेट किराए पर देने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, लेकिन तब प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी। हालांकि, रोहित मोदी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लोगों से पैसे लेकर इस तरह की गतिविधि करना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई का कारण बना। प्रशासन की सख्ती के बाद शहर के तमाम पेट्रोल पंप बिना हेलमेट पहने आने वालों को पेट्रोल देने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में कई लोगों ने मौके पर ही हेलमेट की व्यवस्था करने के प्रयास शुरू किए, लेकिन इस प्रयास के पीछे यदि व्यावसायिक या प्रचार की भावना हो, तो वह कानून की नजर में गलत हो सकता है , पुलिस का रुख यही दर्शाता है