
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात ईदगाह चौराहा से सांकरिया रोड की ओर स्थित एक सार्वजनिक स्थान पर दबिश देकर ताश के पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे आठ आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹63,430 नकद जुआ राशि एवं ताश के पत्ते जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चित्तौड़गढ़ व निम्बाहेड़ा के निवासी शामिल हैं।जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने एवं लोकल स्पेशल एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन तथा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। मंगलवार रात को पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा कांस्टेबल सुभाष, ज्ञानप्रकाश, राजेश कुमार, रामकेश, सरियाराम एवं सुमित कुमार ने कार्रवाई करते हुए टीवीएस शोरूम के पीछे खाली सार्वजनिक स्थान पर दबिश दी, जहां आरोपी ताश पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने मौके से जिन आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं:
-
फिरोज खान पुत्र उमर खान पठान (उम्र 45), निवासी देहली गेट, चित्तौड़गढ़
-
फारूख पुत्र मोहम्मद अयूब छीपा (उम्र 39), निवासी ओकाब मोहल्ला, निम्बाहेड़ा
-
मोहसीन खान पुत्र अमीन खान पठान (उम्र 28), निवासी रानीखेड़ा दरवाजा, निम्बाहेड़ा
-
तौसीफ खान पुत्र तोफिक सैयद (उम्र 29), निवासी नया बाजार, निम्बाहेड़ा
-
असरफ खान पुत्र मुबारिक खान मेव (उम्र 30), निवासी धोबी गली, निम्बाहेड़ा
-
वसीम खान पुत्र मुस्ताक खान पठान (उम्र 32), निवासी गुर्जर बस्ती छीपा मोहल्ला, चित्तौड़गढ़
-
सुरेश चंद्र काबरा पुत्र शंकरलाल माहेश्वरी (उम्र 55), निवासी कपड़ा बाजार, चित्तौड़गढ़
-
मोहम्मद जावेद पुत्र जमील खान पठान (उम्र 32), निवासी कौशल्या नगर, निम्बाहेड़ा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल ₹63,430 की जुआ राशि और ताश की गड्डी बरामद कर ली है। इन सभी के विरुद्ध कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने में जुआ अधिनियम एवं संगठित अपराध की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपी आवर्ती अपराधी हैं। आरोपी फारूख पुत्र मोहम्मद अयूब के विरुद्ध पूर्व में दो प्रकरण जुआ अधिनियम के तहत दर्ज हैं, जबकि तौसीफ पुत्र तोफिक के विरुद्ध एक मारपीट एवं एक जुआ प्रकरण दर्ज है। वहीं आरोपी असरफ पुत्र मुबारिक खान के विरुद्ध बलवा कर राज्यकर्मी पर जानलेवा हमला करने का एक और जुआ अधिनियम का एक प्रकरण पूर्व में दर्ज है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध जुआ अड्डों और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी जुए अथवा अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।