
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। धर्म नगरी पिपलिया में चल रहे धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में आचार्य सम्राट आनंद ऋषि मसा की 125 वीं जन्म जयंती अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई। यह पावन अवसर सौभाग्य कुल दिवाकर प्रवर्तक राज प्रकाश मुनि मसा की सुशिष्या रमणीककुंवर रंजन आदि थाणा 4 के मंगल सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शासन प्रभाविका चंदना श्रीजी मसा ने गुरुदेव के जीवन पर विस्तृत प्रवचन दिए, वहीं रमणीक कुंवर मसा ने आचार्य प्रवर के तपस्वी, संयमी एवं प्रेरणादायक जीवन पर सारगर्भित विवेचन प्रस्तुत किया। स्वर कोकिला लाभोदय मसा ने गुरुदेव पर मधुर स्तवन प्रस्तुत किए गए, जो उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर गए। सभा में राजेश दक ने विचार रखे, वहीं नेहा कीमती एवं मंजू छींगावत ने भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी। तपस्वियों के प्रत्याख्यान और सामूहिक आयंबिल भी हुए। धर्मनिष्ठ तपस्वी मनीष छींगावत के 7 उपवास, ईशांक कीमती के चार उपवासों का प्रत्याख्यान हुए। वहीं सामूहिक आयंबिल का आयोजन भी हुआ, जिसके लाभार्थी कुसुम व विजेन्द्र पीतलियां (ताल) रहे। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, पिपलियामंडी अध्यक्ष अजय कीमती ने बताया 26 जुलाई को मनीष छींगावत की अट्ठाई की तपस्या पर प्रवचन प्रभावना एवं दोपहर 2 बजे 24 तीर्थंकर विधान का आयोजन होगा। लाभार्थी तारादेवी व सूरजमल छींगावत परिवार रहेंगे। 27 जुलाई को एकासन के 10 प्रत्याख्यान के लाभार्थी सुरेशकुमार व अमितकुमार दक परिवार होंगे। 28 जुलाई को प्रवचन, प्रभावना के लाभार्थी हस्तीमल, अर्पितकुमार दक परिवार रहेंगे। 30 जुलाई को 10 प्रत्याख्यान में पारना के लाभार्थी मंजू व डॉ. प्रकाशचंद परमार परिवार, नारायणगढ़ होंगे। 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे सहजोड़े भक्तांबर व संपूट का आयोजन होगा। जिसके लाभार्थी संतोष राजेंद्रकुमार भंडारी रहेंगें। कीमती ने आगे बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे मसा के प्रवचन हो रहे है। जिसमें सकल संघ के श्रावक व श्राविकाएं भाग ले रहे है।
——