
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने खरदेवला निवासी नानूराम गायरी की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थिया कला बाई पत्नी स्व. नानूराम गायरी निवासी खरदेवला ने 11 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पति नानूराम बड़ीसादड़ी से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे, तभी काली मगरीया के पास भंवरलाल और पुरणसिंह ने उन्हें जान से मारने की नीयत से लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला किया। हमले में नानूराम के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिनके चलते इलाज के दौरान 12 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी के सुपरविजन में पुलिस टीमें गठित कर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. भंवरलाल पिता देवीलाल, जाति गायरी, उम्र 32 वर्ष, निवासी खरदेवला
2. पुरणसिंह पिता चतरसिंह, जाति राजपूत, उम्र 33 वर्ष, निवासी सोनिगरों का खेड़ा, थाना बड़ीसादड़ी, जिला चित्तौड़गढ़
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारी:
थानाधिकारी कमलचंद मीणा, एएसआई झामेश्वर सिंह, लक्ष्मीलाल, कॉन्स्टेबल रामवतार मीणा (साइबर सेल), बाबूलाल, बहादुर सिंह, कलीराम, रोशनलाल, नानूराम, भरतकुमार, अचलाराम, जीतराम, प्रदीप, अम्बाराम, रामप्रसाद, रूपाराम व बाबूलाल।