
चित्तौड़गढ़, जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण, हत्या और फिर शव जलाकर राख को तालाब में फेंकने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस निर्मम हत्याकांड में संलिप्त छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ने केवल मुखबिरी की शंका के आधार पर युवक को मौत के घाट उतारा और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जला डाला।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 25 अप्रैल को श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके बेटे कालुराम को कुछ लोग जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए हैं। इसके थोड़ी देर बाद दो अन्य लोग घर आकर कालुराम का मोबाइल भी जबरन छीनकर ले गए और धमकी दी कि मोबाइल नहीं देने पर बेटे को जान से हाथ धोना पड़ेगा।
अपहरण से हत्या तक का खौफनाक सिलसिला
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनील धाकड़ और उसके साथियों को कालुराम पर पुलिस मुखबिरी का शक था। इस कारण उन्होंने कालुराम का अपहरण कर उसे केली गांव के पास खेतों में ले जाकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को घाटारानी के जंगल में फेंका और अगले दिन पेट्रोल, लकड़ी, कपूर और सॉल्यूशन डालकर शव को पूरी तरह जला दिया। फिर राख को एक बोरी में भरकर सरोदा (म.प्र.) के तालाब में फैक दिया, ताकि कोई सबूत न बचे।
एफएसएल टीम ने जुटाए अहम सबूत
आरोपियों की निशानदेही पर घाटारानी जंगल और तालाब के पास एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए गए। शव को जलाने और राख को ठिकाने लगाने की पुष्टि के लिए वैज्ञानिक जांच की गई। पुलिस अब भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
-
मन्नालाल उर्फ सुनील धाकड़, निवासी वेणीपुरिया, थाना कनेरा
-
राजेश गुर्जर, निवासी रावलिया, थाना कनेरा
-
निर्भयराम उर्फ कालु कच्छावा, निवासी मेघपुरा, थाना जावद, जिला नीमच
-
शाहरूख पठान, निवासी कनेरा, पेशा – गैराज संचालक
-
अब्दुल मलिक, निवासी कनेरा
-
हरिओम पाटीदार, निवासी केली, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा
पुलिस रिमांड पर आरोपी, अन्य की तलाश जारी
पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।